–> लाखों रुपए की नगदी व जेवरात पर किया हाथ साफ,चोरों के आगे पुलिस पस्त।
–> चौरू गांव बना चोर गिरोह का अड्डा,
महेंद्र कुमार सैनी
नगरफोर्ट :स्मार्ट हलचल/अलीगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। अज्ञात चोरो ने चोरी करने के लिए अधिकतर गांव को निशाना बना रहे हैं। अलीगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में विगत रात्रि को चोरों ने काफी दमा चौकड़ी मचाई एवं लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चुराकर ले गए, पुलिस की दिनों दिन बढ़ती निष्क्रियता से थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर गिरोह दिनों दिन सक्रिय होता जा रहा है। पुलिस द्वारा चोरियों की वारदातों का खुलासा नहीं होने से चोरों के होसले बुलंद होती जा रहै है। पुलिस एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार विगत रात्रि को चौरू ग्राम पंचायत के हाईवे मार्ग पर स्थित सहिदाबाद ग्राम में अज्ञात चोरों ने रामधन मीणा व भागीरथ मीना के मकान के पीछे का जंगला तोड़कर कमरे में रखें दो बक्से का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात एवं करीब पांच लाख रुपए से अधिक की नगदी चुराकर फरार हो गए। अज्ञात चोर गिरोह द्वारा की गई चोरी की इस वारदात से आमजन में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सहिदाबाद निवासी भागीरथ मीना मकान के दुसरे कमरे में सो रहा था चोरों ने कमरे के बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। एवं जिस कमरे में जेवरात एवं नगदी रखीं हुई थी उसे चुराकर ले गए। घटना का पता जब लगा सुबह उठने पर दरवाजा बंद मिला तो पास ही भाई के मकान पर दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। बाहर आने पर घटना की जानकारी मिली। इसी तरह चोरों ने रामधन मीणा के मकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुर्व सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा ने कहा की चोरियों की वारदातों का खुलासा नहीं होने पर शीघ्र जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर वारदातों का खुलासा करने की मांग की जाएगी । वहीं जानकारी मिली है कि रात्रि को ही चोरों ने अलीगढ़ पुलिस थाने से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर ही फॉरेस्टर के मकान में चोरी की वारदात कर लाखों रुपए की नगदी चूरा कर फरार हो गए हैं, इससे एक तरह से चोरों ने पुलिस को सीधे-सीधे चुनौती दी है।
इनका कहना है
शीघ्र ही अज्ञात चोर गिरोह का पता लगाकर चोरी की वारदातों का खुलासा किया जाएगा पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है।
अलीगढ़ थाना अधिकारी हेमराज मीणा