शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर उपखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी ने समस्त पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं के लिए सूचना जारी करते हुए बताया है कि उपखंड अधिकारी कार्यालय में न्यायालय की कार्यवाही पूर्व की भांति प्रतिदिन जारी है जिसका समय मध्यान पश्चात 2:00 बजे नियत है। न्यायालय में पक्षकार अथवा अधिवक्ता नियत समय पर उपस्थित नहीं होने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जावेगी। गौर तलब है कि पिछले कई महीनो से अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार किया हुआ था। वर्तमान में अधिकांश अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय में फिर से पैरवी करना शुरू कर दिया जबकि कुछ अधिवक्ता अभी भी बहिष्कार किए हुए हैं।