Homeअजमेरमोहर्रम से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें अधिकारी - जिला कलक्टर,All arrangements...

मोहर्रम से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें अधिकारी – जिला कलक्टर,All arrangements before Muharram


मोहर्रम से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें अधिकारी – जिला कलक्टर
मोहर्रम की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने सभी विभागों को निर्देश दिए है कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मोहर्रम से पूर्व तैयारियां पूरी कर लें। पानी, बिजली, सफाई, सड़क, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं चाकचौबंद की जाए। आगामी दिनों में जिला स्तरीय अधिकारियों का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी। पुलिस भी 24 घण्टे मुस्तैद रहकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखेगी।
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ मोहर्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को निर्देश दिए कि कायड़ विश्राम स्थली एवं दरगाह क्षेत्र में सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। चांद रात से ही चौकी धुलाई, ताजिया जुलूस, फरीद बाबा का चिल्ला खुलने, अलम का जुलूस, हाईदौस एवं बयान शहादत जैसे कार्यक्रम में सभी विभाग अपने से संबंधित कार्यवाही को पूरी गम्भीरता से अमल में लाए।
उन्होंने मेला क्षेत्र में प्रशासनिक कैम्प और नियंत्रण कक्ष स्थापित कर व्यवस्थाओं को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। अजमेर विकास प्राधिकरण व नगर निगम को सिवर लाईन, सफाई, बेसहारा पशुओं की रोकथाम, बैरिकेटिंग, सफाई एवं निर्माण कायोर्ं पर रोकथाम के निर्देश दिए। दुकान से बाहर भट्टिया तथा अन्य सामग्री रखने वालों को समझाइश की जाएगी। समझाइश नहीं से नहीं मानने वालों का सामान जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। मोहर्रम की समस्त रस्मों के दौरान दरगाह क्षेत्र में प्रतिदिन दो बार जलापूर्ति होनी चाहिए। समस्त हैण्डपम्पों की मरम्मत की जाए। समस्त लीकेज ठीक हों तथा ताजीया मार्ग पर लीकेज खत्म करने के लिए अलग दल का गठन किया जाए। दरगाह क्षेत्र में पूरे प्रेशर से सप्लाई होनी चाहिए। जुम्मे की नमाज के दिन अतिरिक्त सप्लाई दी जाए। बिजली, टेलिफोन तथा केबल के झूलते तारों को टाटा पावर सही करें एवं आपूर्ति को सुचारू रखा जाए। टाटा पावर द्वारा समस्त प्रकार की तारें ऊपर की जाएगी। क्षेत्र के दुकानदार व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वे प्रशासन द्वारा बनवाई जाने वाली सफेद लाईन से आगे अपनी दुकानों का सामान नहीं रखें। चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं फोगिंग के निर्देश दिए गए। रसद एवं चिकित्सा विभाग को खाने पीने की वस्तुओं एवं बर्फ की लगातार जांच कर सैंपल लेने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार ने यातायात विभाग को निर्देश दिए कि ओवरलोड यात्री वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। इसके अलावा मेले में प्रतिबंधित ईलाकों में वाहनों के प्रवेश पर भी नजर रखी जाए। पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करेंगे। जायरीन की सुरक्षा को सर्वोपरी रखते हुए सुरक्षा संबंधी कार्यवाही की जाएगी। मेले में रोडवेज द्वारा पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाएगी। हाईदौस के समय व्यक्तिगत तलवारें प्रतिबन्धित रहेगी।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल, जिला रसद अधिकारी श्री हेमन्त आर्य, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम श्री शादाब अहमद, दरगाह दीवान के सचिव गुलाम नजमी फारूकी, अंजुमन सैयद जादगान के सदर श्री सैयद गुलाम किबरीया चिश्ती, सचिव श्री सैयद सरवर चिश्ती, पंचायत खुद्दाम सैय्यद जादगान तारागढ़ के सचिव श्री सैय्यद रब नवाज एवं व्यापर मण्डल के श्री रमेश लालवानी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES