सूरौठ।स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के पदाधिकारियों ने शनिवार को कस्बा सूरौठ में परिंडा अभियान की शुरुआत की। पहले दिन कस्बे में 11 स्थानों पर परिंडे लगाए गए। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राम पंडा, तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी, संरक्षक ओम प्रकाश शुक्ला, ओमप्रकाश पाराशर भुकरावली, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पाराशर, मीडिया प्रभारी राम प्रताप पाराशर, गौरी पंडित, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजगिरीश सहारिया आदि ने कस्बे के बूढंदे बाबा मंदिर परिसर, खाकी जी मंदिर, पुलिस चौकी, उदासी का बाग, मुरली मनोहर जी मंदिर सहित 11 स्थानों पर पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे लगाए। इस अवसर पर ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राम पंडा एवं तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी ने कहा कि गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाना पुनीत कार्य है। इस कार्य में सभी को आगे आना चाहिए।