(मनोज शर्मा)
जयपुर : स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) महिला इकाई के द्वारा मंगलवार, 28 मई से परिंदो हेतु एक परिंडा मेरा भी अभियान चलाया गया। जो सुबह 5 बजे पत्रकार कॉलोनी से प्रारम्भ हुआ। पत्रकार कॉलोनी के कई पार्क, मंदिर, सामुदायिक केंद्र आदि में परिंडे लगाये गये, जिसमें संगठन की सभी बहनों ने साथ दिया। जिसमें अंतिमा इंदौरिया, अंजू शर्मा, आस्था वशिष्ठ, प्रियंका शर्मा, इंदु गोगी शर्मा, प्रीति पाण्डेय, लक्ष्मी शर्मा, अंजुम शर्मा उपस्थित रही। सुबह 10 बजे के बाद भी संगठन की पदाधिकारियों ने हीरा पथ, मानसरोवर स्थित पोस्ट ऑफिस, पुलिस थाना शिप्रा पथ, राजकीय डिस्पेंसरी, सेक्टर 8 और पार्षद कार्यालय (डी मार्ट व पेट्रोल पम्प के सामने), शिप्रा पथ पर भी बहनों के सहयोग से परिंडे लगाये और सबसे शपथ दिलवाई कि वो कभी भी परिंडे खाली नहीं रहने देंगे और समय समय पर ठंडा पानी भरते रहेंगे। हीरा पथ पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर महेन्द्र कुमार शर्मा के साथ पुखराज शर्मा, विनोद कुमार जैन, सूरज मल, योगेन्द्र एवं स्टाफ उपस्थित रहा और पूर्ण सहयोग किया।
पुलिस थाना शिप्रा पथ में भी सहयोग किया गया। सेक्टर 8 स्थित राजकीय डिस्पेंसरी में मनोज सैनी एवं स्टाफ का सहयोग रहा तथा पार्षद हरिओम स्वर्णकार के कार्यालय में भी परिंडे लगाए गये, जिसमें पार्षद महोदय ने धन्यवाद के साथ विशेष आभार व्यक्त किया।
परिंदो हेतु एक परिंडा मेरा भी अभियान चलता रहेगा। सबकी ओर से समस्त मातृशक्ति का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया, जो उन्होंने इस भीषण गर्मी में असहाय और बेज़ुबान पक्षियों हेतु समय निकाला क्योंकि संगठन की मातृ शक्ति के बिना ये कार्य संभव नहीं था।