बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल/नगर पालिका छोटीसादड़ी द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि मेला छोटी सादड़ी 2025 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत अंतिम प्रस्तुति के रूप में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन 18 मार्च को रखा गया है!
कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कलमकार अपनी काव्य प्रस्तुति देंगे जिसमें ओज के हिमालय डॉ.श्री हरिओम पंवार मेरठ, ख्यातनाम राजस्थानी गीतकार श्री सोहन चौधरी चित्तौड़गढ़, श्री लक्ष्मण नेपाली काठमांडू हास्य रस, श्री गोपाल धुरंधर पालसोड़ा हास्य रस, सुश्री साक्षी तिवारी लखनऊ वीर रस, श्री दिनेश बंटी शाहपुरा हास्य रस, श्री अर्जुन अल्हड़ चेचट कोटा हास्य रस, प्रख्यात गीतकारा सुश्री मनु वैशाली दिल्ली,श्री संजीव सजल भीलवाड़ा हास्य रस व कृष्णाअर्जुन पार्थभक्ति अपनी एक से एक बढ़कर अपनी प्रस्तुति नगर पालिका के मंच पर प्रस्तुत करेंगे !
उक्त जानकारी कवि सम्मेलन के संयोजक नंदकिशोर अखिलेश बड़ी सादड़ी ने पत्रकारों को साझा की!!