भव्य जुलूस व शोभायात्रा के साथ मनाई जायेगी देवली में 134 वी अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को आज
अम्बेडकर सर्किल पर विचार गोष्ठी होगी आयोजित
राजाराम लालावत
देवली/टोंक/स्मार्ट हलचल/अम्बेडकर विचार मंच देवली के तत्वाधान में 14 अप्रैल रविवार को ज्ञान के प्रतीक,भारत रत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वी जन्म जयंती महोत्स देवली उपखण्ड मुख्यालय पर बड़े ही हर्ष व धूमधाम से मनाई जायेगी। जिसमें भव्य जुलूस व झांकी के साथ शोभायात्रा भी निकाली जायेगी जो डाक बंगला पैट्रोल पम्प,चौराहा से आरंभ होकर मुख्य बाजार होती हुई।अम्बेडकर सर्किल पुरानी धानमंडी चौराहा पर पहुंच कर ततपश्चात सर्किल पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। भव्य जुलूस व शोभायात्रा सुबह 9 बजे डाक बंगला पैट्रोल पम्प चौराहा से रवाना होगी।यह जानकारी अम्बेडकर विचार मंच संयोजक रामराज बैरवा अध्यापक ने दी। मंच के अध्यक्ष राजबहादुर वर्मा सहित संगठन के कई पदाधिकारी कार्यकर्तओं ने गांव गांव जाकर कार्यक्रम में अम्बेडकरवादियों,युवाओं,बड़े बुजर्गों,महिलाओं आदि से जन सम्पर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की है।कार्यकर्ता आयोजन तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटे हुये है। इसी प्रकार उपखण्ड के दूनी तहसील मुख्यालय पर भी दूणजा माता मंदिर से मुख्य बाजार होते हुये मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी जो बस स्टैंड होती हुई कार्यक्रम स्थल खेल मैदान दूनी पहुंच कर समारोह आयोजित होगा।इसी प्रकार घाड कस्बा,नगरफोर्ट,टोडारायसिंह,मालपुरा,उनियारा,निवाई,पीपलू,टोंक में भी अम्बेडकर जयंती धूमधाम व समारोह पूर्वक मनाई जायेगी।