Homeअजमेरअम्बेडकर वॉरियर्स अम्बेडकर पुष्कर इंडियन की जीत आदित्य बाग को ऑलराउंडिंग प्रदर्शन...

अम्बेडकर वॉरियर्स अम्बेडकर पुष्कर इंडियन की जीत आदित्य बाग को ऑलराउंडिंग प्रदर्शन पर मेन आफ दी मैच

अम्बेडकर वॉरियर्स अम्बेडकर पुष्कर इंडियन की जीत
आदित्य बाग को ऑलराउंडिंग प्रदर्शन पर मेन आफ दी मैच

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर के मेला मैदान में चल रही ,अम्बेडकर प्रीमियर लीग सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को खेलेंगे दो मुकाबला पहला मुकाबला अंबेडकर 11 वर्सेस अम्बेडकर वॉरियर्स के बीच खेला गया ।अम्बेडकर 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए आदित्य बाग 3 विकेट प्राप्त की जवाब में आदित्य बाग के 29 रनों और ज्ञानी रावत के 24 रनों से आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। आदित्य बाग को ऑलराउंडिंग प्रदर्शन के लिए मेन आफ दी मैच दिया गया।
दूसरा मैच अम्बेडकर पुष्कर इंडियन और पुष्कर पाइरेट्स अम्बेडकर क्लब के बीच खेला गया ।अम्बेडकर पुष्कर इंडियन से पहले बल्लेबाजी करते हुए दशरथ के शानदार शतक मदद से 12 ओवर में 154 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया ।जवाब में पुष्कर पाइरेट्स अम्बेडकर 11 104 रन ही बना पाई ।कान्हा नायक ने हैट्रिक लेते हुए 4 विकेट प्राप्त किया।

6 तारीख सोमवार को पहला मैच अंबेडकर लॉरेंस वर्सेस अंबेडकर सुपर किंग्स दूसरा मैच अंबेडकर सनराइज वर्सेस अंबेडकर वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES