निवाई के संजय वन प्लांटेशन में अज्ञात कारणों से लगी आग-वनकर्मियों ने दमकल से बुझाई आग
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/निवाई/स्मार्ट हलचल/जिले के निवाई पहाड़ की तलहटी के समीप संजय वन प्लांटेशन में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे प्लांटेशन के कई पेड- पौधे जलकर राख हो गए।
वन विभाग निवाई के सदर नाका प्रभारी बद्रीलाल भारी ने बताया कि रविवार दोपहर संजय वन प्लांटेशन में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसकी सूचना राहगीरों ने वन विभाग को दी। सूचना पर विभाग के वन नाका प्रभारी सहित वृक्षपालक नन्दसिंह राजावत, रामसहाय शर्मा, वन सुरक्षाकर्मी नरेश सैनी, मक्खन मीणा, हरीराम मीणा, मिश्रीलाल मीणा व राजेश कुमार नायक सहित कई वनकर्मीयों ने मौके पर पहुंचकर दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। दमकल के फायरमैन देवनारायण गुर्जर, नमोनारायण मीणा, महेश चौधरी व प्रहलाद यादव ने बताया कि पूर्व में भी इसी जगह 3 बार आग लग चुकी है। जिसमें लाखों रूपए की कीमत के पेड-पौधे जलकर राख हो चुके हैं।