Homeभीलवाड़ाआमली पुरावतान में नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर व आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श 25...

आमली पुरावतान में नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर व आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श 25 जनवरी को

गुरला:-गुरला क्षेत्र के आमली पुरावतान में राजकीय आयुर्वेद औषधालय आमली पुरावतान द्वारा निःशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें 16 साल तक के बच्चों को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक दिया जाएगा साथ ही डॉ उगन्ता मीना (शिशु रोग विशेषज्ञ) द्वारा बच्चों में होने वाली मौसमी बीमारियाँ जैसे कि सर्दि, बुखार,जुकाम, डेंगू आदि के लिए निःशुलक परामर्श दिया जाएगा व बिमारियों से बचाव एवम रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढाई जाए इसके लिए दिनचर्या में कैसे बदलाव किया जाए इस बारे में बताया जायेगा डॉ मीणा ने बताया कि स्वर्णप्राशन का 6 माह तक नियामित सेवन करने से बच्चों की स्मरण शक्ति तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES