स्मार्ट हलचल-तसवारिया बांसा(बृजेश दाधीच) तसवारिया बांसा में आगामी 24 फरवरी को द्वितिय खाटू श्याम महाकीर्तन व एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा | श्री श्याम मित्र मण्डल तसवारिया बांसा द्वारा इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है | कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन करके श्याम प्रेमि खाटू के लिये रवाना हुयें वहां जाकर श्याम प्रेमि श्याम बाबा को कीर्तन में आने के लिये भाव भरा न्योता देगें | इस भव्य कीर्तन मे मन्दसोर की प्रसिद्ध गायिका माया चौहान, सुगना जागींड (बिजयनगर) अपने भजनो सें बाबा श्याम को रिजायेंगें इनके साथ में गौतम शर्मा, महेश खणडवाल भी अपने आकर्षण भजनो की प्रस्तुतियां देंगे | इस दोरान खाटू श्याम का अलौकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योत व भव्य दरबार सजाया जायेगा व इत्र व पुष्प वर्षा के साथ छप्पन भोग का आयोजन भी होगा |