Homeराजस्थानजयपुरमोटरसाइकिल स्लीप होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मोटरसाइकिल स्लीप होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

घटना आंधी से जयपुर स्टेट हाइवे पर अस्थल गांव के बाण गंगा पुल के घुमाव पर हुई

रिपोर्ट – स्मार्ट हलचल संवाददाता

आंधी, स्मार्ट हलचल। आंधी विधानसभा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा आंधी से जयपुर स्टेट हाइवे पर अस्थल गांव के बाण गंगा पुल के घुमाव पर हुआ। मृतक खवारानीजी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो लोडीपुरा पावटा जा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, अस्थल बाणगंगा पुल के मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर स्लीप हो गई, जिससे तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को उप जिला अस्पताल जमवारामगढ़ लाया गया, जहां से उन्हें जयपुर एस.एम.एस. अस्पताल रैफर किया गया।

घटना की सूचना पर जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीणा अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और गहरी संवेदना व्यक्त की।

जमवारामगढ़ पुलिस ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि सूत्रों के अनुसार दोनों गंभीर घायलों का इलाज एस.एम.एस. अस्पताल के आईसीयू में जारी है।

खवारानीजी गांव में जैसे ही मौत की खबर पहुंची, पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। दीपावली का त्योहार खुशी से मातम में बदल गया। सभी मृतक नाथ जोगी परिवार से बताए जा रहे हैं, जिनमें तीन मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES