Homeभीलवाड़ासूचना नहीं देने पर नाराजगी जताई

सूचना नहीं देने पर नाराजगी जताई

(रमेश चंद्र डाड)

आकोला /स्मार्ट हलचल/धाकड़ खेड़ी ग्राम पंचायत में सोमवार को 6 माह के मनरेगा अंकेक्षण के लिए होने वाली ग्राम सभा की सूचना नहीं दिए जाने और कर्मचारियों के समय पर नहीं आने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ग्राम पंचायत भवन के ताला लगा दिया। आधे घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद सरपंच राधा बाई धाकड़ , ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा के समझाने पर ग्रामीणों ने ताला खोला फिर ग्राम सभा हुई।
ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य भीम सिंह कानावत ने बताया कि ग्राम सभा की सूचना धाकड़ खेड़ी , बागीद ,हिंगोनिया भवानीपुरा गांवों के ग्रामीणों को ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम सभा की सूचना नहीं दे कर गुपचुप तरीके से ग्राम सभा करने की सूचना ग्रामीणों को मिली तब ग्रामीण धाकड़ खेड़ी ग्राम पंचायत पर पहुंचे। दोपहर 12 बजे वहां पर ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा मौजूद थे। दूसरे कर्मचारी, नरेगा की ऑडिट करने वाले कर्मचारी ,कनिष्क सहायक नवोदिता भानावत और ग्राम सभा प्रभारी के 12 बजे तक पंचायत में नहीं आने पर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के ताला लगा दिया। ताला लगाने से आधे घंटे तक नरेगा के ग्राम संसाधन व्यक्ति , ब्लॉक संसाधन व्यक्ति और नरेगा के कर्मचारियों को बाहर ही रहना पड़ा ।उसके बाद सरपंच राधाबाई धाकड़ और ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने के ग्रामीणों को समझा कर भविष्य में समय पर आने का भरोसा दिलाया तब ग्रामीण माने।
ग्राम सभा राधाबाई धाकड़ की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई । जब ग्राम सभा शुरू हुई तब सर्वप्रथम बागीद के पूर्व वार्ड पंच भीम सिंह कानावत ने ग्राम पंचायत की ओर से मनरेगा की अंकेक्षण की ग्राम सभा के बारे में धाकड़ खेड़ी, बागीद, हिंगोनिया और भवानीपुरा के ग्रामीणों को ग्राम सभा की सूचना नहीं देने पर गुपचुप तरीके से ग्राम सभा करने का आरोप लगाया । ग्राम सभा में आधे घंटे तक हंगामा हुआ । ग्राम विकास अधिकारी और नरेगा के कर्मचारी के भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने के भरोसे के बाद मामला शांत हुआ ।
नरेगा में श्रमिक रतनलाल धाकड़ भवानीपुरा ने नरेगा कनिष्ठ सहायक नवोदिता भानावत पर आरोप लगाया कि मैंने 20 दिन पूर्व ग्राम पंचायत पर नरेगा में काम करने के लिए आवेदन करने आया मुझे रशीद नहीं दी और कहा कि आपका नाम मस्टरोल में आ जाएगा जब मस्टरोल आया तो रतनलाल धाकड़ का नाम नहीं आया तब कनिष्क सहायक मैडम को फोन पर बात की तो सही जवाब नहीं दिया । अन्य श्रमिकों के मस्टरोल में नाम नहीं आने पर का मुद्दा भी ग्राम सभा छाया रहा फिर । भविष्य में आवेदक श्रमिकों को मस्टरोल में आवेदन करने पर रसीद देने के लिए पाबंद किया।
ग्राम सभा में हिंगोनिया के समीप बेड़च नदी पर पुलिया निर्माण कार्य, धाकड़ खेड़ी में पक्का नाला निर्माण कार्य , चारागाह मेड बंदी कार्य , हिंगोनिया ग्रेवल सडक मय पुलिया निर्माण ,नाना भील के घर से पुरानी बागीद में रोड नाला निर्माण सहित अन्य कार्यों का अंकेक्षण किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने 6 माह के मनरेगा कार्य पढ़कर सुनाए । हिंगोनिया के समीप बेड़च नदी के क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक करने की मांग की गई।
ग्राम सभा में भीम सिंह कानावत ,कनिष्क सहायक नवोदिता भानावत, नरेगा केअंकेक्षण करने वाले सीमारेगर, सुशीला देवी ,ग्राम संसाधन पूर्व मेट अक्षय सिंह कानावत ,भेरू सिंह कानावत, मांगीलाल धाकड़, कैलाश चंद्र वैष्णव ,कालू लाल वर्मा , मोहनलाल बैरवा,लाली नाथ योगी, रिंकी वैष्णव सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
” कनिष्ठ सहायक की कार्यपद्धति से ग्रामीण नाराज थे । ग्रामीणों ने नाराजगी प्रकट करते हुए प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों को बातचीत कर उन्हें संतुष्ट किया। भविष्य में समय का ध्यान रखने और सूचना देने के लिए निर्देशित किया।
राकेश कुमार मीणा , ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत धाकड़ खेड़ी

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES