रोहित सोनी
आसीन्द । पटवार संघ उपशाखा आसीन्द के चुनाव तहसील कार्यालय आसीन्द में सम्पन्न हुये । जिला पटवार संघ भीलवाड़ा की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक सारिका यादव अध्यक्ष जिला पटवार संघ भीलवाड़ा व कैलाश चन्द्र तेली भू.-अभिलेख निरीक्षक के पर्यवेक्षण में उपशाखा आसीन्द के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुये । पटवार संघ के कोरम ने सर्व सम्मति से अनिल चौधरी पटवारी को अध्यक्ष, नन्दलाल गुर्जर उपाध्यक्ष, नारायणलाल कुमावत – कोषाध्यक्ष, निर्मल शर्मा-मन्त्री, धर्मीचन्द कुमावत-संगठन मन्त्री, हरलाल बुगालिया-संयुक्त मन्त्री चुने गये । जयसिंह तहसीलदार आसीन्द ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई । नव निर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले समय में सभी राजस्व कार्मिको को साथ लेकर चलूगां तथा आसीन्द तहसील के राजस्व कार्यो को त्वरित निस्तारण के लिये कार्य करूगा । तहसील के समस्त किसानो का कार्य समय पर गुणवत्ता पूर्वक सम्पन्न हो ऐसी विश्वास दिलाता हुँ । चुनाव पर्यवेक्षक सारिका यादव अध्यक्ष जिला पटवार संघ भीलवाड़ा ने निर्विरोध नव कार्यकारिणी को बधाई दी । इस अवसर पर तहसील आसीन्द के समस्त पटवारीगण उपस्थित रहे ।