रोहित सोनी
आसींद । आसींद थाने के अंतर्गत खेत पर कार्य करते समय किसान की मौत हो गई शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया ।मृतक के भतीजे गणपत लाल जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि मग्न राम जाट 48 वर्षीय निवासी पालड़ी गुरुवार दोपहर को अपने खेत पर मिर्ची की फसल में दवाई का छिड़काव कर रहे थे छिड़काव करते समय वह अचेत हो गए अचेत अवस्था में आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत बताया शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया ।