रायला ( लकी शर्मा) रायला थाना क्षेत्र के मॉडर्न मिल के सामने नेशनल हाईवे की पुलिया पर पीछे से आए एक अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रहे बाईक सवार को चपेट में ले लिया जिसके चलते बाइक दंपती घायल हो गए वही एक बालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया की पति पत्नि व बालक बाईक से सवार होकर नेशनल हाईवे से लाम्बिया की तरफ जा रहे थे अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया जिसके चलते बालक की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही पति पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में रेफर किया। ट्रक चालक घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया ट्रक को रायला पुलिस ने जब्त कर थाने पर लाया गया वही पुलिस को अभी तक किसी प्रकार की कोई लिखित रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है।