भीलवाड़ा । हनुमाननगर थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव में अन्नपूर्णा रसोई के ताले तोड़कर वहां से दो गैस सिलेंडर, कंप्यूटर, की बोर्ड, माउस, मिक्सर मशीन चुराने वाले दो बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । चोरी का मामला प्रार्थिया सुशीला देवी मीणा ने दर्ज करवाया था । आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया जिसमे थाना अधिकारी गणेश मीणा, सहायक उप निरीक्षक दुर्गालाल, कांस्टेबल लालाराम, दीपेंद्र और टीकमचंद को शामिल किया । टीम ने अथक प्रयास कर आरोपी तूफान सिंह निवासी लुहारी कलां हनुमाननगर और घनश्याम भील निवासी कुवारती दौलाडा, बिबनवा रोड थाना सदर जिला बूंदी को गिरफ्तार कर लिया ।


