लखन झांझोट
लाखेरी.स्मार्ट हलचल/शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखेरी में
आयोजित वार्षिक उत्सव, विदाई समारोह, भामाशाह एवं पूर्व अतिथि सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई।उसके बाद शिव तांडव,राधाकृष्ण,अनमेल विवाह व सतीप्रथा संबंधी नाटिका, लूंगी डांस, अघोरी नृत्य तथा राजस्थानी नृत्यों पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रामप्रसाद नागर ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा बारहवीं कक्षा की बालिकाओं का भावपूर्ण विदाई समारोह भी सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष आशा शर्मा,देवकीनंदन पांडेय,गोपाल सोनी, किशन बिहारी पाराशर, सच्चिदानंद शर्मा ,महावीर गर्ग ,प्रयागराज शर्मा, लखन झांझोट सहित अभिभावक मौजूद रहे।