Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमृतक के आहत परिजन 8 फ़रवरी को रायथल थाने के बाहर करेंगे...

मृतक के आहत परिजन 8 फ़रवरी को रायथल थाने के बाहर करेंगे आमरण अनशन

स्मार्ट हलचल/बूंदी। 10 माह पूर्व हुई ट्रैक्टर ट्रोली चोरी की वारदात में रायथल पुलिस द्वारा अब तक भी ट्रैक्टर ट्रोली बरामद नहीं होने से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले रजवास ग्राम निवासी घनश्याम मीणा (32) के परिजनों ने आगामी 8 फ़रवरी को सम्बंधित रायथल पुलिस थाने के बाहर मृतक की धर्म पत्नी अन्तिमा मीणा (28) सहित सम्पूर्ण परिवार ने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। आहत परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए युवा नेता रुपेश शर्मा, पूर्व प्रधान प्रशांत मीणा,उप सरपंच विष्णु मीणा सहित अनैक पंच,सरपंच,उप सरपंच सहित अनैक प्रतिनिधियो ने भी साथ में बैठने की घोषणा की है। युवा नेता रुपेश शर्मा,के.पाटन के पूर्व प्रधान प्रशांत मीणा व सरपंच विष्णु मीणा ने कहा कि रायथल थाना अगर मृतक को समय पर त्वरित कार्यवाही कर माल बरामद कर लेता तो एक निर्दोष युवक को जान नहीं देनी पड़ती। इन्होने कहा की हम आहात परिवार की न्याय की लड़ाई में कंधे से कन्धा मिलाकर साथ देंगे और आन्दोलन में क्षैत्र व आसपास से भारी तादात में आमजन आन्दोलन में शामिल होकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए साथ में खड़े होंगे।

RELATED ARTICLES