राजकीय विद्यालय में मनाया वार्षिक उत्सव -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भामाशाह सम्मान समारोह हुए आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बहादुर सिंह कोली ने भाग लिया। नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णु महावर ने की ।सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का माला एवं साफा पहनकर सम्मान किया। विद्यालय परिवार की ओर से विधायक कोली को राम मंदिर की प्रतिमूर्ति प्रदान की। प्रधानाचार्य ममता ने विद्यालय के कार्य पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्थानीय स्कूल की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें सभी का मनोबल बड़ा छात्राओं द्वारा एकल नृत्य सामूहिक नृत्य, नाटक, आदि के माध्यम से छात्राओं ने शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया । छात्र-छात्राओं की शिक्षा के प्रति स्कूल में समसा के तहत 6 कक्षा कक्षों तथा चार दिवारी को ऊंचा करने वाला तारबंदी करवाने के लिए स्टेटमेंट बनाए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर हरीश भारद्वाज केदार बांरा , सीबीईओ गोपाल राम मीणा, मुकेश फौजी,भाजपा कार्यकर्ता वैर अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, राखी लाल सैनी, पूरन महावर,संजय सोनी, विनोद सोनी , तेजाराम, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशनलाल धाकड़, मुकेश सैनी , महिपाल जादों, एससी मोर्चा अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।