आसींद । रोहित सोनी
भीलवाड़ा के आसींद से बड़ी खबर है जहां आपसी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर लाठी और डंडे से हमला कर दिया । जानकारी के अनुसार अंटाली गांव के बाजार में 90 से 100 की स्पीड में एक फिल्मी स्टाइल में गाड़ी ने एंट्री मारी और आगे खड़ी महिला को बचाते हुए दुकान की दीवार से गाड़ी टकरा गई । वही पीछे से आई एक और गाड़ी से युवक उतरे और आगे वाली गाड़ी में सवारियों युवकों पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया । अचानक हुई इस घटना के वक्त मौके पर काफी लोग मौजूद होने से दहशत फैल गई और डर का माहौल पैदा हो गया । ऐसे में ग्रामीणों ने शंभूगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर शंभूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की ।फिलहाल क्या वजह रही इनका पीछा करने की और क्या कारण रहे लाठी और डंडे बरसाने का यह पुलिस जांच में ही सामने आएगा। लेकिन अचानक हुई अंटाली गांव में यह घटना सबको चौका गई है। ऐसे में अंटाली गांव के ग्रामीण भी सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हो गए हैं ओर वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे है।फिलहाल शंभूगढ़ पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर किन कारणों के चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है ।