Homeराजस्थानअलवरबहतुकला थाना पुलिस ने एंटी वायरस विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड...

बहतुकला थाना पुलिस ने एंटी वायरस विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड के तीन आरोपी किये गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियो से साईबर फ्रॉड में प्रयुक्त उपकरण किये जब्त

 दिनेश लेखी

कठूमर ।स्मार्ट हलचल/थाना बहतुकला पुलिस ने रविवार को किराए के मकान की डिमांड को लेकर आंनलाइन ठगी के मामले में इमरती के बास के पास आंनलाइन ठगी के अगले शिकार की योजना बनाते‌ हुए दबिश कारवाई कर तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना बहतुकलां थानाधिकारी धीरेन्द्र सिह गुर्जर ने बताया कि कुछ लोग 99 एसीआरसी एप पर एक अकाउंट बनाकर अपने आप को आर्मी मेन बताकर किराए के लिए मकान की डिमांड करता है उसे अकाउंट पर खुद का एक व्हाट्सएप नंबर डालते है, जिस मकान मालिक को किराए पर मकान देना होता है, इसमे व्हाट्सएप ऐप पर मैसेज करते है फिर ये फर्जी अकाउंट का क्यूआर कोड सेंड करके पैसे की ठगी करने का गोरखधंधा धंधे‌ करने वाले आरोपी साहिल पुत्र हुसेन खाँ जाति मेव उम्र 19 साल निवासी ईमरती का वास, वारिस पुत्र फजरु जाति मेव उम्र 19 साल निवासी नगला श्याम थाना नगर जिला डीग, सारुक पुत्र जुम्मे खाँ जाति मेव उम्र 24 साल निवासी ईमरती का वास थाना बहतुकला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से छह सिम लगे हुए पांच एन्ड्रोड मोबाईल बरामद किये है।पुलिस टीम में थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह, मोरमुकुट सउनि, कांस्टेबल दिनेश, हरेन्द्र , संग्राम सिह, होलुराम, मोहनलाल थाना बहतुकलां शामिल रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES