स्वामित्व कार्ड वितरण से लेकर योजनाओं का लाभ, वृक्षारोपण तक—जनता को मिला भरोसे
का संबल
दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर) पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर शुक्रवार को ग्राम पंचायत धुंधरी में जनसेवा की मिसाल बनकर सामने आया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर शासन की योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त किया, वहीं अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति ने विश्वास को और मजबूत किया।
शिविर में बतौर विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी, भाजपा जिला देहात महामंत्री रायचंद बागड़ी, विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा, तहसीलदार भोपाल सिंह, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद खटीक, स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रियंक दाधीच, ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में स्वामित्व योजना के तहत 40 लाभार्थियों को उनके अधिकार के स्वामित्व कार्ड प्रदान किए गए, वहीं 50 से अधिक ग्रामीणों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला। इसमें पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं प्रमुख रहीं।
भाजपा नेता रायचंद बागड़ी ने शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य अंत्योदय के संकल्प के तहत अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे ऐसे शिविरों में अधिकाधिक भागीदारी करें।
शिविर के अंत में ‘हरियालो राजस्थान – एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत अतिथियों एवं ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। पेड़ केवल हरियाली ही नहीं, जीवन की सुरक्षा का प्रतीक हैं—यह संदेश शिविर के माध्यम से पूरे क्षेत्र में गया।
ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर वास्तव में “जन-सेवा” के जीवंत उदाहरण हैं।