भीलवाड़ा । सरसिया गांव में हो रहे प्रजापत समाज के लोगों के साथ अन्याय के खिलाफ शाहपुरा कलेक्टर को ज्ञापन दिया । देवस्थान जूजार जी महाराज के मन्दिर को तोडकर ग्राम पंचायत सरसिया मायला ने नया निर्माण कार्य शुरू कर दिया । इसके खिलाफ प्रजापति समाज ने ज्ञापन दिया । इस दौरान समाज के युवा और बुजुर्ग मौजूद थे और उचित कार्यवाही की मांग की ।