सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के पिथास व सोलंकिया का खेड़ा के जंगल व खेतों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, ग्रामीण आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हवा के चलते आग विकराल होती जा रहे हैं, सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही । ग्रामीणों ने बताया कि पिथास व सोलंकिया का खेड़ा गांवों के बीच जंगल व खेतों में आज दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, आज की सूचना मिलने पर ग्रामीण मुख्य पर पहुंचे हुए, आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हवा व खुले जंगलों तथा कंटीली झाड़ियों के चलते आग तेजी से फैल रहे हैं, आग तकरीबन 1 किलोमीटर के एरिया में फैल चुकी है जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, ग्रामीणों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी, सुचना पर एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, दमकल की गाड़ी ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं, वही आग की चपेट में पेड़ पौधे व वन्य जीव जंतु आ रहे हैं, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची ।।