एसडीएम पाटीदार ने काछोला गौ शाला में निराश्रित,कमजोर,बीमार,दुर्घटना ग्रस्त गायों की सेवा की सराहना की
मानवता को बचाने के लिए रचनात्मक एवं सकारात्मक प्रयास जरूरी- आरएएस सुरेंद्र बी पाटीदार
जहाजपुर एसडीएम पाटीदार ने काछोला द्वारिकाधीश सामुदायिक गौ शाला का किया निरीक्षण और भौतिक सत्यापन
काछोला 15 मई -स्मार्ट हलचल/कठिन परिस्थितियोँ मेँ संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य संपत्ति विकसित होती है
जिसका नाम है आत्मबल है मनुष्य को अपने आत्मबल के जरिए मानवता, पर्यावरण संरक्षण ,प्राणीमात्र को बचाने के लिए रचनात्मक एवं सकारात्मक प्रयास करने चाहिए यह बात जहाजपुर एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार ने द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला के विजिट के दौरान कही।
जहाजपुर एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार ने गौशाला द्वारा की जा रही निराश्रित दुर्घटनाग्रस्त बीमार लाचार कमजोर बाजार में घूमने वाली गायों की सेवा की सराहना की। भीलवाड़ा के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर महावीर शर्मा द्वारा राजस्थान में राज्य सरकार के माध्यम से सर्वप्रथम काछोला कस्बे में स्वीकृत की गई। गौशाला में पर्यावरण संरक्षण गौ सेवा के इस महत्वपूर्ण कार्य को प्रशासन और पब्लिक के संयुक्त प्रयासों से विकसित होने पर खुशी जाहिर की।
द्वारिकाधीश गौ शाला के सचिव डॉ एन के सोनी ने बताया कि गौशाला का वार्षिक निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया और गौशाला बेजुबान गौ सेवा के साथ साथ गौ शाला में लगे हुए वृक्षों पर बेजुबान पक्षियों के लिए पेयजल के लिए परिंडे बांधे और दाने की प्लेटे बांधी।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार कैलाश मीणा , वीओ डॉ हिना पंवार, एलएसए हेमा शर्मा, द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला के व्यवस्थापक वंशप्रदीप सिंह सोलंकी, सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई, ग्राम पंचायत काछोला के ग्राम विकास अधिकारी भरत तिवाड़ी, पंचायत समिति सदस्य कमलेश आचार्य, सचिव डॉ एनके सोनी,कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश धाकड़,कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर मुदंडा, सहायक सचिव प्रीतम सोनी, संयुक्त सचिव कमलेश आचार्य आदि उपस्थित थे।