अजीज भाटी
रोपा। पारोली थाना क्षेत्र के गोल बड़ी गांव में आपसी कहासुनी को लेकर हुए झगड़े में तीन घायल हो गए । जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोल बड़ी ग्राम के प्यारे लाल कीर को घर से कुए पर जाते समय बीच रास्ते में रोक कर पुरुष व महिला सहित सात जनो ने हम सलाह होकर सरिया व लकड़ी से हमला कर दिया हमले की जानकारी मिलते ही प्यारे लाल कीर की पत्नी जमना देवी व काली कीर बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की । जिससे तीनों को चोटे आने पर पारोली हॉस्पिटल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार कर एक गंभीर घायल होने पर भीलवाड़ा रेफर किया । सूचना पर पारोली थाने के ए एस आई गोपाल सिंह ने अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली ।