एमपी के टीकमगढ़ जिले में अपने घर छुट्टी पर आए सेना के 35 वर्षीय जवान की क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी, यह घटना मरगुवा गांव में रविवार को घटी, जिला अस्पताल के डॉ. योगेश यादव ने बताया कि मृतक की पहचान लांस नायक विनोद बांसकर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि वह एक महीने की छुट्टी पर घर आया था और 6 फरवरी को वह अपनी ड्यूटी पर वापस लौटने वाला था। घटना के बाद उसके घर पुलिस भी पहुंच गई। जवान की मौत के बाद गांव में मातम है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार (MP News) टीकमगढ़ जिले के लिधौरा के मरगुवां गांव के रहने वाले विनोद वंशकार (35) अपने घर पर ड्यूटी से छुट्टी बिताने के लिए अपने परिवार और अपने गांव वालों से मिलने आया था।
बताया जा रहा है कि वह पास के गांव विरऊ में क्रिकेट मैच खेलने गया था। तभी रविवार शाम को उसे हार्ट अटैक आया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया।