Homeभीलवाड़ाबजरी माफिया वसूल रहे अवैध बजरी के चार गुना दाम, कारीगर मजदूरों...

बजरी माफिया वसूल रहे अवैध बजरी के चार गुना दाम, कारीगर मजदूरों ने सौपा ज्ञापन बजरी दोहन से रोक हटाने की मांग

परेशान मजदूरों ने सौपा ज्ञापन रोक हटाने की मांग

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । राज्य सरकार द्वारा बजरी दोहन पर रोक के आदेश से एक बार फिर बजरी के दाम तीन से चार गुना बढ़ गये हैं। वहीं दिहाड़ी मजदूरों व कारीगरों के सामने काम का संकट खड़ा हो गया है। परेशान मजदूरों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर बजरी से रोक हटाने की मांग की, साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। जिला कलेक्टर के नाम दिये ज्ञापन में मजदूरों ने बताया कि राज्य सरकारा ने 1 जनवरी 2024 से बजरी खनन पर रोक लगा दी है। इसके चलते बजरी खनन और विक्रय नहीं होने से दिहाड़ी मजदूरों एवं कारीगरो पर काम का संकट उत्पन्न हो गया हैं। वहीं इस रोक के बाद बजरी के दलाल अवैध बजरी दोहन करने में जुटे हैं, जो बजरी को चौगुनी कीमत पर बैच रहे हैं। इससे आमजन को बजरी खरीदने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अवैध बजरी के विक्रय तथा बजरी पर लगी रोक कारण दिहाड़ी मजदूर व कारीगरों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई जिस कारण वे, अपने परिवार का भरण-पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञापन में जल्द से जल्द बजरी पर लगी रोक को हटाकर बजरी माफियाओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर आमजन को राहत दिलाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES