Homeभीलवाड़ाप्रशासनिक अधिकारीयों के आश्वासन पर बनी सहमती,अल सुबह हुआ अन्तिम संस्कार

प्रशासनिक अधिकारीयों के आश्वासन पर बनी सहमती,अल सुबह हुआ अन्तिम संस्कार

मुकेश खटीक
मंगरोप।अधिवक्ता मोहनलाल अहीर हत्याकांड के मामले में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों के
बीच शुक्रवार देर रात बाद सहमती बननें के बाद परिजन,समाजजन एवं अधिवक्तागण वकील अहीर के शव को थाने के बाहर से उठाने पर सहमत हो गए।शनिवार अल सुबह सैकड़ो की संख्या मे लोगों नें नम आंखों से शव का अंतिम संस्कार किया।तख्तपुरा निवासी अधिवक्ता 40 वर्षीय मोहनलाल अहीर पर दो दिन पहले कुछ लोगों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई परिजनों के साथ ही सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी एवं परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर शव को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया था वहीं शुक्रवार देर रात बाद प्रशासन, परिजन एवं ग्रामीणों के बीच बातचीत के जरिए सहमति बन गई। प्रशासनिक अधिकारी अति.पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा,एडीएम, उपखंड अधिकारी सुशील सैनी,तहसीलदार हमीरगढ़ विपिन चौधरी
आदि द्वारा यह आश्वासन दिया गया है की कि मुआवजा और सरकारी नौकरी के लिए सरकार को लिखेंगे और साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके अलावा आरोपियों की संपत्ति की जांच भी करवाई जाएगी पूर्व में ग्रामीणों की ओर से अपराधियों की अचल सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग भी रखी गई थी।प्रशासनिक अधिकारीयों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों नें मृतक वकील अहीर का शव उठा लिया एवं शनिवार अलसुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES