भीलवाड़ा । नवरात्र का शुभारंभ गुरुवार से शारदीय नवरात्रि पर्व का आश्विन शुक्ला एकम गुरुवार से शुभारंभ होगा । ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि श्रीधर पंचांग के अनुसार घट स्थापना का प्रात 6:35 से 8:05 बजे शुभ वेला एवं दोपहर 12:03 से 12:50 तक अभिजीत मेला में पूजन एवं घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा इस बार नवरात्र 10 दिन रहेंगे नवरात्रि में तिथि की वृद्धि होना शुभ माना जाता है और श्राद्ध में तिथि की वृद्धि की होना अशुभ माना जाता है 9 दिन तक नौ देवियों के रूप में एकम से नवमी तक मातेश्वरी की पूजा अर्चना की जाएगी भक्तजन दुर्गा पाठ हवन उपवास व्रत कई प्रकार से अपनी श्रद्धा अनुसार पूजा पाठ करेंगे नवरात्र में देवी पूजन का विशेष महत्व होता है पूजन से धन-धान्य , समृद्धि और मनवांछित फल प्राप्त होता है ।