सुरेश चंद्र मेघवंशी (मोड़ का निंबाहेड़ा)
खाकुल देव मंदिर के दलित पुजारी विष्णु मेघवंशी वह उनके परिवार पर हमले की घटना को आदिवासी नेताओं ने चिंताजनक बताया , डूंगरपुर बांसवाड़ा के लोकसभा सांसद राजकुमार रोत ने भीलवाड़ा में महापड़ाव की चेतावनी दी हैं ,भारत आदिवासी पार्टी के सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि आसींद क्षेत्र में दलित समाज के लोगों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ना अत्यंत चिंताजनक है ,14 अगस्त की रात्रि को बराना गांव में खाकुल देव मंदिर के पुजारी से मारपीट के बाद आसींद थाने हमलावरो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था , पुजारी पर हमले की घटना पर सांसद रोत के अलावा भारत आदिवासी पार्टी के विधायक थावरचंद एवं आदिवासी नेता कांतिभाई ने भी आक्रोश व्यक्त किया, कुछ दिन पूर्व दोनों ही पक्षों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग कर चुके हैं। वहीं पिछले दिनों बराना गांव में सर्व हिंदू समाज द्वारा मीटिंग आयोजित कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की थी , वही दलित पुजारी का आरोप है कि मामला दर्ज होने के बाद अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने के चलते समस्त दलित समाज में रोष व्याप्त हैं , इसके अलावा पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने भी बराना गांव में दलित पुजारी पर हमले की घटना को चिंताजनक बताया था वही आसींद के पूर्व विधायक विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने भी दलित पुजारी के साथ मारपीट की घटना की आलोचना कर चुके हैं ।