रोहित सोनी
आसींद । राजकीय महाविद्यालय आसींद में छात्र प्रतिनिधी नारायण लाल गुर्जर के नेतृत्व में पाँच सूत्रीय माँग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र प्रतिनिधि नारायणलाल गुर्जर ने बताया की बी.ए. प्रथम वर्ष में वर्तमान में 200 सीटे है, वही आवेदन 600 छात्र_छात्रों का आया हुआ है। जिससे काफ़ी सारे छात्र_छात्रो के प्रवेश नहीं हो पा रहे है। महाविद्यालय में चारदीवारी नहीं होने से महाविद्यालय में पेड़ पौधे सुरक्षित नहीं है। महाविद्यालय में प्राचार्य का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा है। जिससे छात्र छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। महाविद्यालय में स्मार्ट लायबेरी वह पीजी नही होने के कारण छात्र छात्राओ को अध्ययन के लिए 70 कीमी दूर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। महाविद्यालय में कई तरह की असुविधाओं के कारण कई छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह हो रहे हैं।