आसींद । नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 में रावणा राजपूत कॉलोनी पर स्थित श्री राम मंदिर परिसर मे महिला मंडल द्वारा फागोउत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। श्री राम दरबार एवं शिव परिवार की प्रतिमाओं को फूलों से सजाया गया, समिति की महिलाओं एवं युवतियाँ द्वारा भजन कीर्तन सामूहिक नृत्य भगवान के गीतों पर महिलाएं झूमी महिलाओ ने रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे,चारभुजा रो नाथ मारी तुलछा लाडली भजन और कीर्तन पर महिलाएं गुलाल उड़ती नजर आई, सभी महिलाओं ने अबीर गुलाल के साथ होली खेली वही महाआरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर ललिता कंवर चौहान संगीता शर्मा बीजू देवी नीतू देवी चंचल देवी बडोला सरजू देवी राका रूपा देवी कूकड़ा मंजू कंवर सांचौरा संतोष सोलंकी उमा कंवर राठौड़, लक्ष्मी देवी सरोज कंवर, सुगना कंवर, मिथलेश कंवर, कल्पना शर्मा, सृष्टि राठौड़, कमला देवी मेवाड़ा, इंदिरा कंवर तंवर सहित महिलाएं मौजूद थी