Homeभीलवाड़ाआसींद पुलिस ने किया खेतो में ट्यूबवेल और केबल चोरी की 17...

आसींद पुलिस ने किया खेतो में ट्यूबवेल और केबल चोरी की 17 वारदातो का खुलासा, चोरी का माल बरामद, खरीददार सहित चार गिरफ्तार

भीलवाड़ा। पुलिस थाना आसीन्द द्वारा थाना क्षेत्र में किसानों के खेतों में टयूबेल व कुओं पर विद्युत मोटर व केबिल चोरी की कुल 17 वारदातों का खुलासा करते हुए चोरी हुई 2 मोटर, 250 फीट केबिल व 33 किलो तांबे के तार को बरामद किया, व घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त कर खरीददार सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए बुधराज खटीक आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाडा के निर्देशन में व ओमप्रकाश सोंलकी आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत आसीन्द के सुपरविजन मे हंसपाल सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना आसीन्द के नेतृत्व में टीम गठित की गई। दिनांक 21.11.2025 को प्रार्थी नारायण पिता गुर्जर उम्र 40 साल निवासी मारवों का खेड़ा थाना आसीन्द जिला भीलवाडा ने पुलिस थाना आसीन्द पर रिपोर्ट देकर बताया की मेरे आराजीयात पर स्थित कुएं एवं ट्यूबवेल पर 03-03 एच०पी० पानी की मोटरे लगी हुई थी। दिनांक 06.11.2025 को मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मेरे ट्युबवेल से उक्त पानी की मोटर व मोटर का पाईप, केबल व 550 फीट रस्सा इत्यादि को चोरी करके ले गये। मैं दिनांक 07.11.2025 को समय करीबन सुबह 07.00 बजे सिंचाई हेतु मोटर चलाने गया और जाकर देखा तो ट्युबवेल में उक्त मोटर व केबिले व रस्से नहीं मिली तभी मैने आस-पड़ोस में काफी तलाश की लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। मेरे खेत पर उक्त चोरी की घटना के बाद ही मेरे ही गांव के आस-पास के खेतों के कुओं व ट्युबवेलों से अलग-अलग रात्रि में चोरी की वारदाते कारित हुई। दिनांक 20.11.2025 की मध्य रात्रि करीब 01.00 बजे विक्रम पुत्र भैरू लाल भील निवासी मारवों का खेड़ा जो अपने घर के पीछे स्थित बाड़े में केबिल जलाता हुआ पाया गया। हमें आंशका हैं कि उक्त विक्रम भील ने ही हम सभी कृषकों के खेतों से उक्त उपकरण चोरी किये हैं। आदि पर प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने संपति संबंधी अपराधों की अनवरत वारदातों पर अंकुष लगाने के लिये पुलिस थाना आसीन्द पर टीमों का गठन किया और संदिग्ध आरोपी विक्रम पिता भैरू भील निवासी मारवो का खेड़ा थाना आसीन्द की तलाश कर डिटेन किया और गहनता से पुछताछ की गई। आरोपी विक्रम भील ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना कबूल किया। अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर घटना में संलिप्त अन्य आरोपी शबरात मोहम्मद पिता चांद मोहम्मद निवासी लाछुडा, छोटू पिता काना भील निवासी मारवों का खेडा की पुलिस टीम द्वारा अनवरत पीछा कर डिटेन कर गिरफ्तार किया गया एंव चोरी किये माल को आरोपीगण द्वारा बैचान कर देने से खरीददार सुनिल पिता रमेशचन्द खटीक निवासी कांलियास थाना शम्भुगढ को डिटेन कर पुछताछ की गई तो चोरी का माल खरीदना कबूल किया। अभियुक्त सुनिल को गिरफ्तार किया। अभियुक्त सुनिल से चोरी का माल दो टयूबेल की मोटर, केबिल एंव चोरी की लाईन को जलाने के बाद निकाला तांबा 33 किलो एंव अन्य दो तोडफोड की गई मोटर को बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों ने अब तक कुल 17 वारदातों को कबूल किया है और माल बरामदगी के प्रयास जारी है। टीम में थानाप्रभारी हंसपाल सिंह, एचसी मंगल सिंह, कांस्टेबल निलेश कुमार, जगदेव, सुरेन्द्र शामिल थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES