सांवर मल शर्मा
आसींद 19 मार्च । आसींद विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी और उपखंड अधिकारी उमेश सिंह राजावत ने तहसील क्षेत्र के दो बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया । 17 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने नाम या अन्य किसी भी तरह की शुद्धिकरण के लिए निर्धारित किया गया था हर बुथ पर बुथ लेवल अधिकारी को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रुक कर इस संबंध में मतदाताओं के कार्य संपादित कराए जाने थे इसके तहत कस्बे के महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल के बूथ पर भाग संख्या 270 एवं 271 पर लगे दोनों बीएलओ कार्मिक सुबह से शाम तक नदारत रहे इसके चलते कहीं मतदाताओं के काम नहीं होने के चलते उन्हें निराश लौटना पड़ा इस संबंध में आसींद के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजावत ने दोनों कार्मिकों मुकेश कुमार वर्मा एवं धनराज पुरी गोस्वामी को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है। वहीं उपखंड अधिकारी ने बताया कि आगे भी लोकसभा चुनाव को लेकर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।