बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती हरसोरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साल से फरार चल रहे मारपीट कर हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मोहर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 1 मार्च 2023 को गुवाड़ा निवासी मादाराम ने थाने में रास्ते विवाद के चलते मारपीट कर हत्या के प्रयास के संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने पूर्व में आरोपी रिंकू,गिर्राज प्रसाद व सुरेश निवासी गुवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि आरोपी सरजीत पुत्र गिर्राज प्रसाद फरार चल रहा था । पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।