Homeराजस्थानजयपुरसैनी समाज की बैठक में कुरीतियां को दूर करने पर हुई चर्चा

सैनी समाज की बैठक में कुरीतियां को दूर करने पर हुई चर्चा

saini society meeting

बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रामपुर में गुरुवार को पूर्व आईएएस ओमप्रकाश सैनी ने सैनी समाज की बैठक लेकर समाज में फैली बुराईयों को दूर करने पर विचार विमर्श किया। सैनी ने समाज के लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि आज हमारा समाज कई भागों में बटा हुआ है। सभी को एकजुट होना चाहिए संगठन में ही शक्ति है। इसके साथ ही समाज में व्याप्त बाल विवाह, मृत्यू भोज जैसी कुरुतियो को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर जोर दे। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दे। जिससे आगे चलकर बच्चें अपना और समाज का नाम रोशन कर‌ सके। इससे पूर्व ओमप्रकाश सैनी का स्थानीय लोगों द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उप प्रधान गणेश सैनी, नगरपालिका उपाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, तेजराम सैनी, निरंजन लाल सैनी, रामवतार सैनी, सुभाष सैनी, मोहन लाल डॉक्टर, रामनिवास सैनी, महेश सैनी सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES