Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबदमाश टीप्परों द्वारा मारपीट कर नकदी छीनकर ले जाने का मामला दर्ज,assault...

बदमाश टीप्परों द्वारा मारपीट कर नकदी छीनकर ले जाने का मामला दर्ज,assault by rogue tipsters

बदमाश टीप्परों द्वारा मारपीट कर नकदी छीनकर ले जाने का मामला दर्ज,

– पीड़ित ने उनियारा थाना में 3 नामजद आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कराया मुकदमा

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/उनियारा।स्मार्ट हलचल/उनियारा पुलिस थाने में एक युवक ने उसके साथ तीन बदमाश युवकों द्वारा मारपीट कर हथियार की नोक पर नकदी छीनकर ले जाने का मामला दर्ज कराया हैं।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ थाना क्षेत्र के आसलगांव निवासी राजूलाल मीना पुत्र केसर लाल मीणा ने पुलिस थाना उनियारा में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि बीते दिनों 10 मई को वह अपने गांव आसलगांव से गाडोली शादी मे गया हुआ था। जहां गाडोली गांव में रास्ते पर उसके साथ तीन बदमाश आरोपियों ने हमला कर दिया तथा धारदार हथियार से उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर पर चोट लगने से वह घायल हो गया। साथ ही हथियार की नोक पर उसे डरा धमकाकर उससे 20 हजार रूपए की नकदी छीनकर बोलेरो से फरार हो गये। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर 3 नामजद आरोपियों में अभिषेक पुत्र शंकर मीना निवासी हरदेवगंज थाना इन्द्रगढ जिला बूंदी, धारासिंह पुत्र मुकेश मीणा निवासी गाडोली थाना उनियारा जिला टोंक एवं अन्नू नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 341, 323, 379 व 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जगदीश प्रसाद मीणा हैड कांस्टेबल थाना उनियारा को सौंपी गई हैं तथा सीएचसी अस्पताल उनियारा में घायल का उपचार व मेडिकल जांच करवाकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES