Homeराजस्थानकोटा-बूंदी10 दिन पूर्व रात्रि के समय खेत पर सो रहे श्रमिक के...

10 दिन पूर्व रात्रि के समय खेत पर सो रहे श्रमिक के साथ मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी भवानी मंडी पुलिस ने लगभग 10 दिन पूर्व खेत पर सो रहे श्रमिक के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि गत्र 17 मार्च को प्रार्थी बहादुर सिंह पुत्र मोहन सिंह जाति और उम्र 27 वर्ष निवासी लालपुर थाना शामगढ़ जिला मंदसौर ने एक तहरीर पत्र पेश कर बताया कि आज से तीन-चार दिन पूर्व में मजदूरी करने के लिए घटोत थाना भवानी मंडी आया था जहां पहले से मेरे गांव का दशरथ सिंह पुत्र कालू सिंह निवासी लालपुर थाना शामगढ़ एमपी के भी ठेकेदार कैलाश के पास कुआ खोदने की मजदूरी कर रहा था 16 मार्च को में व दशरथ सिंह खेत पर सो रहे थे की रात्रि 10 बजे करीब तीन चार व्यक्ति आय और सभी ने मिलकर दशरथ सिंह के ऊपर मारपीट कर चोटे पहुंचाई इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभिक किया गया झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन में तथा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की घटना के बाद मुलजिमान फरार थे जिनकी तलाश थाना व आसपास के क्षेत्र में की दोराने शनाकाबंदी कुंडी खेड़ा तिराहे से घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी चंद्र सिंह और निवासी अमीनपुर थाना पिड़ावा महेश राठौर निवासी पचप हाड़ राहुल राठौर निवासी पचप हाड़ थाना भवानी मंडी को गिरफ्तार किया गया आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना अधिकारी स्वयं तथा उप निरीक्षक मोहन चंद कांस्टेबल मुकेश मीणा कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES