भीलवाड़ा । लोकसभा चुनावों को देखते हुए अपराधियों पर लगाम कसने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है अवैध धंधों पर अंकुश लगाने के लिए एस पी राजन दुष्यंत द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के अंतर्गत प्रतापनगर, सुभाष नगर थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर शिंकजा कसा है और अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है और इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है साथ ही दो मामले आबकारी अधिनियम में दर्ज किए है । पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत एक लाख 80 हजार रु है । पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार जाप्ते के साथ प्रताप नगर थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे मेवाड़ किंग रेस्टोरेंट मीरा नगर में अवैध शराब होने की जानकारी मिली । सूचना के आधार पर टीम वहां पहुंची और काउंटर पर मौजूद व्यक्ति से पूछताछ की आरोपी ने अपना नाम पता नारायण गुर्जर निवासी खारी का लांबा,बनेड़ा निवासी बताया उसके बाद टीम ने रेस्टोरेंट की तलाशी ली जहां 54 बीयर की बोतल, 12 कैन और क्वार्टर विभिन्न ब्रांड के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । इसी प्रकार सुभाष नगर थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के पास सांगानेर में गश्त के दौरान सूचना मिली की छापरी चौराहे पर कंटेनर में बिना परमिट शराब बेची जा रही है । जिस पर टीम ने मौके पर दबिश दी और वहां से कुल 27 बोतल, 35 अध्धे व 354 पव्वे कुल 97 लीटर शराब जब्त की गई । यहां से आरोपी जमनालाल सूवालका निवासी कोदू कोटा को गिरफ्तार किया गया । वही संयुक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग ने दुकान नंबर 35 वार्ड नंबर 53 पर अनुज्ञापत्र का उलंघन करने पर दो मामले आबिकारी एक्ट में दर्ज किए ।