बूंदी, 29 फरवरी। स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने आदेश जारी कर बूंदी नगर परिषद में कार्यों के सुचारू रूप से संपादन की दृष्टि से नगर परिषद के आयुक्त के रिक्त पद का कार्यभार सहायक कलक्टर भावना सिंह को सौंपा है।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि है कि सहायक कलक्टर भावना सिंह उनके पदीय कार्यों के साथ-साथ नगर परिषद आयुक्त के पद का कार्य भी संपादित करेंगी।