Homeभरतपुरसावधान :- साइबर क्राइम ऑनलाइन महिलाओं को काम देने के लिए ठगी,Beware...

सावधान :- साइबर क्राइम ऑनलाइन महिलाओं को काम देने के लिए ठगी,Beware :- Cyber Crime Online

सावधान :- साइबर क्राइम ऑनलाइन महिलाओं को काम देने के लिए ठगी,Beware :- Cyber Crime Online

शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल/वैर साइबर क्राइम से एक महिला के पास एक फोन आया फोन पर ऑनलाइन काम देने के लिए आपको पेंसिल बनाने की पैकिंग के बारे में आपको कार्य देने की रहेगा फिर आपसे वह सच ₹600 का रजिस्ट्रेशन करवाने का कहेगा अपने ₹600 का रजिस्ट्रेशन करवा दिया तो आपको वह एक फर्जी आईडी बनाकर के भेजेगा जिसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होगा किसी भी स्थान पर रजिस्ट्रेशन वेरीफाई नहीं होगा ।फिर वह आपसे कहेगा कि कल 10:00 बजे आपके पास सामान आ रहा है आप उसका इंतजार करोगे सुबह 10:00 बजे उसका फोन आता है फिर आपसे कहा जाता है कि समान कुछ क्षणों में आपके पास आने वाला है इससे पहले आप अपनी लोकेशन डालें लोकेशन डाल करके आप से कहेगा हमें ₹2500 और सेंड करें तब आपके पास समान पहुंच सकेगा। इस प्रकार से ठगीय साइबर क्राइम बार-बार पैसे डालने की आप से कहेगा लेकिन आपके पास कोई सामान नहीं आएगा ऐसा वैर में हुआ इसकी जानकारी प्राप्त होने पर एक महिला ने साइबर क्राइम से फोन पर कहां कि मुझे कार्य नहीं करना है मुझे मेरे पैसे वापस करें।। जो रजिस्ट्रेशन फीस दी है उसे वापस करो ठगीया ने रूपये वापस नहीं किए , कहा कि 2 घंटे में आपके पैसे वापस हो जाएंगे लेकिन 2 घंटे बाद महिला ने कॉल किया तो उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया ऐसे साइबर क्राइम से बचें सावधानी घटी दुर्घटना घटी इससे आपकी खाते से सारे पैसे वह साइबर क्राइम निकाल लेगा ऐसे व्यक्ति की जांच करवाई जा रही है। ऐसा कार्य महिलाएं झांसे में आकर करती उनका कार्य करने की आवश्यकता है। इसलिए आप ऐसे साइबर से फोन आने पर किसी को पैसा ना डालें ना अपना ओटीपी दें कभी कोई बैंक या कोई फोन आपके पास आता है तो कभी भी बैंक इस प्रकार जानकारी नहीं पूछता है। जानकारी एक महिला ने विशिष्ट पत्रकार शशिकांत शर्मा को आप बीती बताई ।

RELATED ARTICLES