अतिक्रमण हटाने व रास्ता खुलने से करीब 50 कास्तकारो को मिली राहत
रोहित सोनी
आसींद । उपखंड क्षेत्र के बराणा में रात्रि-चोपाल में ग्रामवासियो द्वारा उपखण्ड अधिकारी उमेद सिंह राजावत व तहसीलदार भंवरलाल सेन आसीन्द को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज रास्ता इसका ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर दिया गया रात्रि चौपाल में मिली शिकायत में बताएं कि करीब 15-20 वर्ष से खेतों में जाने के रास्ते को कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर दिया गया। शिकायत मिलने पर तहसीलदार भंवरलाल सेन ने पहवार हल्का बराणा अनिल चौधरी पटवारी से तुरस्त रास्ते से सम्बन्धित जांच रिपोर्ट मंगवाकर राजस्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर दिनांक 26.06.24 को रास्ते से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमियो को बेदखल करने का आदेश पारित किया गया। जिसकी पालना में दूसरे ही दिन पटवारी अनिल चौधरी बराणा वह ग्रामवासियो के सहयोग से JCB लगाकर रास्ते पर की अतिक्रमण को हटाया गया यह अतिक्रमण करीब 2किलोमीटर तक किया हुआ था जिसे मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने खुलवाया अतिक्रमण मुक्त होने पर अब करीब 50 कास्तकारों को इस रास्ते से राहत मिली है ।