शाहपुरा-शाहपुरा में नव पदस्थापित अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मीणा , उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा , अधिशासी अभियंता आदेश मीणा के साथ पीपलून्द चारागाह के निरीक्षण पर पहुंचने पर ग्राम पंचायत के प्रशासक वेदप्रकाश खटीक , अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अभय सिंह मीणा, खंड साक्षरता समन्वयक नरेन्द्र सिंह राणावत, ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी ने स्वागत किया।
प्रशासक वेदप्रकाश खटीक ने राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0, राज्य वित्त आयोग एवम् मनरेगा से निर्मित एनीकेट, नाड़िया, पक्का चेक डेम, कन्टूर, शंकन पौंड, फार्म पौंड, प्रकुलेशन टैंक, रेस्टोरेशन ऑफ डब्ल्यूवेशन, रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, रिचार्ज सॉफ्ट, चारागाह विकास कार्य, अर्धन चेक डेम , बावड़ी आदि संरचनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवम् निरीक्षण करवाया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय ने ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर श्री नरेन्द्र मोदी अमृत वाटिका में आम पौधा भी रोपण किया। साथ कुछ और नवीन प्रयोग करने के सुझाव भी प्रदान किए। चारागाह में बनी जल संरक्षण की संरचनाओं के परिणाम स्वरूप इसके निकट बने बोरिंग से अपने आप उफने रहे पानी को पीकर अभिभूत हुए,तथा एक कार्य में हर सम्भव मदद करने का आश्वाशन दिया। निरीक्षण के समय वनपाल मूलचंद मीणा, हरिसिंह मीणा, हरचंद गुर्जर, रामराज मीणा, दीपक मीणा, गोपाल गुर्जर, कैलाश रेगर, भरत मीणा आदि उपस्थित रहे।


