ट्रक चालक के साथी ने चालान काटने पर ट्रैफिक पुलिस पर किया जानलेवा हमला
पावटा/स्मार्ट हलचल।ट्राफिक पुलिस द्वारा बुधवार सायम् कस्बे के सीएचसी कट पर रोंग साईड से आ रहे ट्रक को रुकवाकर ट्रक का चालान बना दिया जिसके बाद ट्रक चालक के एक अन्य साथी ने लोहे का पाईप लेकर ट्रफिक पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ट्राफिक पुलिस दीवान छोटे लाल सहित एक अन्य पुलिस कर्मी गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर प्रागपुरा पुलिस मौके पर पहुॅची और युवक को गिरफ्तार किया तथा दोनों पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए पावटा सीएचसी ले जाया । जहाँ से ट्राफिक पुलिस दीवान छोटे लाल को निम्स हाॅस्पिटल जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया।