अनिल कुमार
स्मार्ट हलचल| ब्यावर स्थानीय आशापुरा माता धाम में पौष माह के देवप्रिय उत्सव पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन आज दोपहर 2:30 बजे से सांध्य आरती तक सेंकड़ों भक्तगणों की उपस्थिति के साथ कृष्णचंद जी लढ़ा व नारायण जी सोनी के सौजन्य से धूम-धाम से मनाया गया |
इस दौरान माँ आशापुरा का पुष्प और गुब्बारों से मनमोहक श्रृंगार किया गया साथ ही मंदिर परिसर की भी गुब्बारों से ऐसी आकर्षक साज-सज्जा की गयी, जिससे मंदिर परिसर के सौन्दर्य में अनुपम वृद्धि हो गयी |
इस महोत्सव में नगर के विख्यात भजन गायक भागचंद जी सोलीवाल द्वारा अनुपम भजन संध्या प्रस्तुत की गयी |
मंदिर समिति के सह सचिव सुरेश वैष्णव ने बताया कि इस महोत्सव में भजन गायक द्वारा अपने भजनों की उपस्थिति से ऐसा समां बांधा कि उपस्थित सभी भक्त गण मंत्र मुग्ध हो गए | भजन संध्या का शुभारंभ भजन गायक किशन सोलीवाल द्वारा श्री गणपती वंदना ‘धूप करूँ ला मारे आंगनिया में रमता पधारो गणपति’ के साथ प्रारम्भ हुआ | बाद में भागचंद जी सोलीवाल द्वारा ‘वीर हनुमाना अतुलित बल धामा’, ‘अपने दिल को हाल में सुनावन’, ‘मेरी लगी श्याम संग प्रीत दुनिया क्या जाने’, ‘चौंसठ जोगनिया देवी मंदिर में रम जा’, ‘मेरा श्याम बड़ा रंगीला कोई अँखिया लड़ा कर देखे’ सहित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी |
मातृ शक्ति ने नृत्य के साथ भजनों का आनन्द लिया | मंदिर प्रांगण में भजन-सरिता का ऐसा प्रवाह हुआ कि उपस्थित सभी भक्तगण भक्तिरस से सरोबार हो उठे |
इस पौषबड़ा महोत्सव में माँ आशापुरा ओर पंचमुखी बालाजी महाराज को हलवा ओर पकौड़े का भोग लगाया गया | सुरम्य सांध्य आरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ | प्रसाद वितरण में हलवे, पकौड़े का प्रसाद सभी भक्तगणों को वितरित किया गया |
कार्यक्रम में सुमित्रा जेथलिया, मुक्ता रामावत, राजेश्वरी यादव, रेखा सोनी, रानू जोशी, उर्मिला भाटी, दुर्गा रामावत, जय श्री, सुनीता परिहार , सरोज सोनी, आशा लड्ढा, निर्मला सहित कृष्ण चंद लड्ढा, रामचंद्र प्रजापत, कैलाश शर्मा, राजीव मिश्रा, हरमीत सिंह, मुरली जादम, नारायण सोनी सहित कई मातृशक्तियों की उपस्थिति रही |


