खेतो में भरा पानी,किसानों में छाई मायूसी
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र सहित आसपास के गांव में पिछले दिनों से चल रही भारी बारिश के चलते सैकड़ों बीघा में बोई गई खरीफ फसलें जलमग्न हो गई है।अधिक बारिश होने के कारण फसलों में व्यापक खराबा होने की संभावना है।किसानों ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में अनेक गांवों में तो 30 से 40 फीसदी फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं राजस्व विभाग ने अभी तक फसल खराबे का सर्वे एवं गिरदावरी नहीं करवाने से किसानों में मायूसी छाई हुई है।लक्की राज सिंह ने बताया की क्षेत्र के आस पास के खेतो में बिलिया से शाहपुरा के रास्ते किसानों की उड़द मूंग की फसले अत्यधिक पानी भरने की वजह से जलमग्न हो गई और गलकर खराब हो गई।किसानों ने खेतो से पानी निकालने का प्रयास भी किया पर पानी पूरी तरह से नही निकाल पाए ।किसानों का कहना है की बुवाई में लगाए पैसे भी आने की संभावना नही है धीरे धीरे पानी भरने से फसले नष्ट हो रही है।उसने अन्नदाता की आर्थिक परेशानी बढ़ा दी है।लक्की राज सिंह ने बताया की 40 बीघा कृषि भूमि में उड़द की फसल की बुआई कर रखी है अत्यधिक वर्षा से फसल पानी में डूब गई तथा उड़द की फली और फाल सभी जमीदोज हो गए।भारी बारिश से पानी भरने से फसल गलकर पीली हो गई और हवा और बारिश से तथा फसले आडी पड गईं।जिससे अन्नदाता किसानों की हालत खराब हो रही है।वही मामले की जानकारी तहसीलदार रामकुमार पुनिया से ली तो उन्होंने बताया की गिरदावरी किसानों को करवानी है अपने पटवारी को ले जाकर खेत की फसल खराबे की रिपोर्ट तैयार करवाकर भिजवाए,आप लोगो का सहयोग मिलेगा और जागरूकता से ही सम्पूर्ण गिरदावरी हो पाएगी।
इनका कहना
गिरदावरी चल रही है खेतो में पानी भरा होने की वजह से सड़को के पास या अन्य खेतो में जहां कम पानी भरा है फिलहाल वहा की जा रही है।
रामकुमार पुनिया
तहसीलदार,शाहपुरा