Homeस्पोर्ट्सऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच की ड्रीम 11 टीम,...

ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच की ड्रीम 11 टीम, प्लेइंग 11 की घोषणा,टेस्‍ट सीरीज का आगाज

AUS vs WI:-ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच की ड्रीम 11 टीम, प्लेइंग 11

ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच बुधवार से दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज होगा। ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने पहले टेस्‍ट के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा कर दी है।

(AUS vs WI) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 जनवरी से एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी बड़े माइलस्टोन तक पहुंच सकते हैं। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लैबुशेन और ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ी इस मैच में अहम कीर्तिमान तक पहुंच सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को ओपनर के तौर पर टीम में जगह मिली है। वहीं दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। गेंदबाजी की अगर बात करें तो मिचेल स्टार्क, कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। वहीं नाथन लियोन को स्पिनर के तौर पर टीम में जगह मिली है। मिचेल मार्श भी टीम का हिस्सा हैं और वो भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं।

मिचेल स्टार्क 350 विकेट का आंकड़ा हासिल कर सकते हैं
वहीं इस मैच में कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जो बेहतरीन रिकॉर्ड्स बना सकते हैं। अगर बात करें तो जोश हेजलवुड इस टेस्ट मैच में 250 विकेट के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं। उन्हें इसके लिए मात्र एक विकेट चाहिए। वहीं मिचेल स्टार्क 350 विकेट का आंकड़ा हासिल कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए सिर्फ पांच विकेट और चटकाने होंगे। बल्लेबाजी की अगर बात करें तो मार्नस लैबुशेन को टेस्ट क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ चार और रन की जरूरत है। वहीं ट्रैविस हेड को तीन हजार टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 15 रन चाहिए।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES