auto batteries recovered
मुलजिम के पास ओटो की बैटरियां बरामद
स्मार्ट हलचल/ रणवीर सिंह चौहान भवानीमंडी भवानी मंडी पुलिस ने गत 6 तारीख को पचपहहाड से 6 वोटो की बैटरी चुराने वाले आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर बैटरियां बरामद करने में सफलता प्राप्त की भवानी मंडी थाना अधिकारी मांगीलाल यादव ने बताया कि गत 6 जनवरी को फरियादी आलम बेग पुत्र बशीर बेग जाति मुसलमान उम्र 59 साल निवासी अंजुमन स्कूल रोड 55 थाना भवानी मंडी पर उपस्थित थाना होकर एक प्रार्थना पत्र पेश किया कि मैं पचपहाड़ का रहने वाला हूं मैं ऑटो चलाता हूं रोजाना की तरह कल सायंकाल 8 बजे मेरा ऑटो बाबा चौराहे के पास खड़ा कर में मेरे घर चला गया सुबह 7 बजे करीब मैंने ओटो को देखा तो मेरे ओटो की बैटरी नहीं मिली तो मैं आसपास पता किया इतने में मेरे ओटो के पास खड़े हुए वोटो के मालिक नदीम पुत्र जाहरवीर हुसैन, अकरम वेज पुत्र आमी बेग राहुल योगी पुत्र मोहनलाल योगी रसीद पुत्र बशीर ,जाकिर हुसैन पुत्र इनायत हुसैन निवासी पच पहाड़ के सभी ऑटो की बैटरीया नहीं मिली हम सभी ने आसपास काफी तलाश किया परंतु कहीं पता नहीं चला हमारे ओटो की बेटियां रात्रि के समय कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया थानाधिकारी मांगीलाल यादव ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशानुसार भवानी मंडी पुलिस उपाअधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता के सुपरविजन में एक पुलिस टीम का गठन किया जिसने अनुसंधान कर संदिग्ध व्यक्तियों व संपत्ति संबंधी अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाकर आज इस प्रकरण में मुलजिम अफसर हुसैन पुत्र कलू हुसैन जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी अंजुमन के पास पचपहा ड़ थाना भवानी मंडी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी की गई 6 बेटियों को उसके पास से बरामद किया थानाधिकारी यादव ने बताया कि इस गठित पुलिस टीम में बनवारी लाल हेड कांस्टेबल, भंवरलाल कांस्टेबल दयाशंकर की भूमिका मुख्य रही